दौसा. आरपीएससी शिक्षक फोरम राजस्थान जिला दौसा के तत्वावधान में रविवार को बेटी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। फोरम के संरक्षक रंगलाल मीणा व जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि समारोह में 46 अनाथ व असहाय बालिकाओं को शैक्षिक प्रोत्साहन के रूप में 2100-2100 रुपए छात्रवृत्ति व वर्षभर की शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। अब तक फोरम 148 से अधिक बालिकाओं की आर्थिक मदद कर चुका है।
समारोह को संबोधित करते हुए कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी शिक्षक फोरम इन बालिकाओं के लिए नया सवेरा लेकर आया है। बालिकाओं की निरंतर शिक्षा के लिए यह मदद संबल प्रदान करेगी। इस सराहनीय कार्य से अन्य शिक्षक संगठनों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। दौसा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज निमाली ने कहा कि मंत्री मीणा द्वारा क्षेत्र में शैक्षिक विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं संचालित कर रखी है, इनका फायदा शिक्षार्थियों को मिल रहा है। वार्ड पार्षद विनोद बैंदाड़ा ने कहा कि किसी शिक्षक संगठन द्वारा बालिका उत्थान के लिए किए जाने वाला यह कार्य एक मिसाल है।
कार्यक्रम में दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मणि गुप्ता, सीबीईओ लबाण भगवती प्रसाद मीणा, एसबीईओ दौसा बीरबल मीणा, दाखा देवी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, भौंरीलाल मीणा, कालूराम मालपुरिया, कमल विगास, महेंद्र जीरोता, अभय सक्सेना आदि थे। जिला मंत्री घनश्याम चौबदार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षिका मीनाक्षी ने दी ड्रेस
कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांगाभाटा की अध्यापिका मीनाक्षी मल्होत्रा ने सभी बालिकाओं को अपनी ओर से ड्रेस भेंट की। शिक्षिका की पहल की मंत्री मुरारीलाल मीना ने तारीफ की। वहीं अध्यापक मीठालाल महर ने भोजन की व्यवस्था की।