27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

बैडमिंटन में दौसा व कबड्डी में भंडारी की टीम विजेता

कस्तूरबा गांधी स्कूली खेलकूद

Google source verification

दौसा. जिला स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को रामकरण जोशी स्कूल व आनंद शर्मा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर रोचक मुकाबले हुए।
जिला खेल प्रभारी पूरणमल मीना ने बताया कि बैडमिंटन में पावट को हराकर भंडारी तथा रामगढ़ पचवारा को हराकर दौसा की टीम फाइनल में पहुंची। खिताबी मुकाबले में दौसा ने भंडारी को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी तरह कबड्डी के फाइनल में रामगढ़ पचवारा को 43 अंक से हराकर भंडारी की टीम विजेता रही। एकल, समूह नृत्य व समूह गीत में दौसा प्रथम व पावटा द्वितीय, एकल गीत में पावटा प्रथम व रामगढ़ पचवारा द्वितीय, एकल अभिनय में रामगढ़ पचवारा प्रथम व दौसा द्वितीय तथा कविता पाठ में भंडारी प्रथम व पावटा द्वितीय रही। इसी तरह दौड़ 100 मीटर में मोनिका भंडारी प्रथम व संतोष दौसा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में अंजू भंडारी प्रथम व अनिता दौसा, ऊंची कूद में किरण भंडारी प्रथम व नेतल रामगढ़ पचवारा, लंबी कूद में मोनिका भंडारी प्रथम व सुलोचना दौसा द्वितीय रही।


गोला फेंक में प्रियंका भंडारी प्रथम व किरण पावटा द्वितीय, डिस्कस थ्रो में शिवानी दौसा प्रथम व सीमा दौसा द्वितीय, भाला फेंक में रविना भंडारी प्रथम व सोनम दौसा द्वितीय, तेज साइकिल में आयुषी दौसा प्रथम व रिंकू दौसा द्वितीय तथा धीमी साइकिल में अंकिता दौसा ने पहला तथा वर्षा पावटा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।