27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

मिलावट पर बड़ी कार्रवाई: 400 किलो मावा व 1950 लीटर दूध किया नष्ट

क्राइम ब्रांच की टीम ने सिकराय व बांदीकुई क्षेत्र मे मारा था छापा, 28 सौ लीटर दूध किया सीज  

Google source verification

क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी कार्रवाई की है। टीम द्वारा 400 किलो मावा, 350 किलो दूध को नष्ट किया गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष तंवर ने बताया कि सिकराय में कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। एक जगह से मावे की 8 बड़ी परात, 350 लीटर अवैध दूध, 50 लीटर घी, नकली दूध, मावा बनाने की 9 मशीन मिली है वहीं दूसरी फर्म से नकली मावे की 4 बड़ी ट्रे, कलाकंद के पैकेट और तीन मशीन मिली है। इसी प्रकार तीसरी फर्म पर तीन ड्रम हाइड्रोजन कैरोक्साइड के मिले हैं। जिसमें 350 लीटर नकली दूध और घी मिला है। मावे से भरी दो मशीनें व 17 ड्रम खाली मिले हैं। जिन्हें जब्त किया गया है।

वहीं बांदीकुई क्षेत्र के रलावता व बिवाई बीएमसी केन्द्र सहित सिकराय व मानपुर इलाके में सुबह छापेमार कार्रवाई की। इससे दूध काराबोरियों में हड़कंप मच गया। बिवाई में एक टैंकर में भरे दूध से दुर्गंध आने पर करीब 16 सौ लीटर दूध को नष्ट कराया। साथ ही सरस डेयरी जयपुर की टीम ने बीएमसी केन्द्रों पर 28 सौ लीटर दूध को सीज किया। झूपडीन गांव में 6 हजार लीटर दूध से भरे टैंकर को जप्त किया गया।