
Today Heavy Rain Warning: प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में आज से अगले पांच दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है, लेकिन राजस्थान के दो जिलों से फिलहाल मानसून रूठा नजर आ रहा है। दरअसल बाड़मेर जिले में आज और कल बारिश के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं जैसलमेर की स्थिति तो और भी खराब है। यहां 23 से 27 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से बारिश की किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया गया है। इस बीच दौसा और सवाईमाधोपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहेगी। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। आज भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने के आसार हैं।
वहीं सावन शुरू होते ही सोमवार को कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़, टोंक व अजमेर जिले में भारी वर्षा हुई। सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और टोंक के निवाई में 71-71 मिमी, जोधपुर के बिलाड़ा में 56 मिमी दर्ज की गई। बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार के लिए भरतपुर व जयपुर में अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
24 Oct 2024 04:46 pm
Published on:
23 Jul 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
