20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की सरकार में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक-मीना

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
dausa congress

भाजपा की सरकार में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक-मीना

दौसा. कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक विभाग की बैठक कांग्रेस कार्यालय में हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुरारीलाल मीना ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से देश में अल्पसंख्यक, एससी-एसटी सुरक्षित नहीं है। बीजेपी देश में अशांति फैलाकर पुन: सत्त में आना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने अलवर में गोतस्करी के शक में निर्दोष की हत्या करने पर चिंता जताते हुए सरकार से घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।

प्रदेश महासचिव जीआर खटाणा ने कहा कि आपसी मनमुटाव व नाराजगी दूर कर संगठन को मजबूत करें। आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजाम कुरैशी ने कहा कि देश में जैसा वातावरण बनाया जा रहा है, उसका मुकाबला करने के लिए सबको संगठित होना पड़ेगा।


महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के साथ है। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कहा कि निर्दोष लोगों की समूह बनाकर हत्या की जा रही है। इसे रोकने में सरकार विफल रही है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रईस, अब्दुल माजिद, प्रधान दीनदयाल बैरवा, नगर परिषद सभापति मुरलीमनोहर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रेणु कटारिया, भावना सैनी, नेहा निडर, प्रवक्ता घनश्याम शर्मा, जाबिर खान, मनोहरलाल गुप्ता, बशीर अहमद, सन्नू खान, मोइनुद्दीन खान, पार्षद रानू खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सेवा केन्द्र बंद रहने की शिकायत


मेहंदीपुर बालाजी. ग्राम पंचायत नांदरी के वार्ड पंचों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अटल सेवा केन्द्र बंद रहने व सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत दी।


वार्ड पंच रामकिशोर, चौथीराम मीणा, मोहनलाल मीणा ने शिकायत में बताया कि अटल सेवा केंद्र अधिकत्तर समय बंद रहता है उसमें कर्मचारी व अधिकारी मौजूद नहीं रहते। इसके कारण आम जनता को उनके कार्य के लिए भटकना पड़ता है। सिकराय से धर्मी गुर्जर के मकान तक रोड निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। (निज संवाददाता)