20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

भाजपा के पास विकास की नहीं, सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात: मधुसूदन मिस्त्री

कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री आए दौसा, लिया फीडबैक

Google source verification

दौसा. कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री बुधवार को दौसा आए तथा लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया। इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए टिकट के दावेदारों ने भी उनसे मुलाकात कर अपना दावा पेश किया।


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मिस्त्री ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान की बात कर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश के चुनाव से यह साबित भी हो गया है कि अब झूठी बातें काम नहीं आएंगी।

मिस्त्री ने दावा किया कि राजस्थान इस बार सरकार रिपीट कर इतिहास बनाएगा। प्रदेश सरकार की योजनाएं बेमिसाल रही हैं तथा लोगों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। जातिगत जनगणना के सवाल पर मिस्त्री ने कहा कि यह देश में जरूरी है। वंचितों को हक तभी मिल सकता है जब जाति की जनगणना हो, कांग्रेस इसके पक्ष में है।


श्राद्ध पक्ष के बाद टिकट वितरण का संकेत


प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल पर मिस्त्री ने कहा कि अभी तो श्राद्ध चल रहे हैं। कमेटियां काम कर रही है, जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी कर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावेदार अधिक हैं, लेकिन सामंजस्य से टिकट दिए जाएंगे। पायलट-गहलोत विवाद को लेकर मिस्त्री ने कहा कि यह आंतरिक मामला है, चुनाव आते हैं जब सब एक होकर मैदान में उतरते हैं। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलला मीना, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।