19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

Rajasthan Election Results 2023 : पहले राउंड में भाजपा ने बनाई बढ़त

दौसा पीजी कॉलेज में मतगणना  

Google source verification

दौसा. शहर के पीजी कॉलेज में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले राउंड में आए मतगणना रुझान के अनुसार बीजेपी ने बढ़त बनाई है। दौसा में
के शंकरलाल शर्मा को बढ़त मिल रही है। यहां निवर्तमान विधायक मुरारीलाल मीना पीछे चल रहे हैं। इसी प्रकार
सिकराय से बीजेपी के विक्रम बंशीवाल आगे चल रहे हैं तो प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश पीछे चल रही है। लालसोट से बीजेपी के रामबिलास मीणा, महुवा से बीजेपी के राजेन्द्र मीणा तथा बांदीकुई से बीजेपी के भागचंद टांकड़ा भी आगे चल रहे हैं। सुबह साढ़े नौ बजे आए रुझान के अनुसार बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा 3300 मतों से आगे चल रहे हैं। लालसोट से बीजेपी के रामबिलास मीणा 2951 वोट से आगे तो दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा 1335 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में महुवा में
भाजपा के राजेंद्र मीणा 1139 मतों से आगे तो कांग्रेस के ओमप्रकाश हुड़ला अब 685 मतों से पीछे चल रहे हैं।
जिले के की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें बांदीकुई में सबसे अधिक 12-12 प्रत्याशी और महुवा में 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार दौसा व सिकराय में 9-9 तथा लालसोट में सबसे कम 3-3 प्रत्याशी मैदान में हैं।