20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा दर्जन से अधिक छप्परपोश में लगी आग, लाखों की नकदी व घरेलू सामान जला

रामगढ़ पचवारा तहसील के नापाकावास गांव का मामला

2 min read
Google source verification
aag in lalsot

लालसोट. रामगढ़ पचवारा तहसील के नापाकावास गांव में अन्य प्रदेशों से आकर सब्जी की बाड़ी करने वालों के यहां सोमवार दोपहर आधा दर्जन से अधिक छप्परपोश में लगी आग से चार परिवारों की लाखों रुपए नकदी, जेवरात व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग में एक बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लालसोट दमकल के कार्मिकों ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण खाना बनाते समय निकली चिंगारी को माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार इस घटना में शब्बीर अहमद के तीन लाख रुपए नकद, बाइक व सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया। शकील अहमद के 60 हजार रुपए नकद, टीवी, फ्रिज व सभी घरेलू सामान जल र राख हो गया। सईद उल्लाह के सवा लाख रुपए नकद व बेटी की शादी के लिए तैयार किए सभी जेवरात जल गए।

बशीर अहमद के 9 हजार रुपए नकद व गहने जल गए। मामले की जानकारी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. गोवर्धनलाल शर्मा एवं तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारो को सांत्वना देते हुए नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी पीडि़त परिवारों के खाने-पीने के प्रबंध के लिए ग्राम पंचायत व भामाशाहों की मदद ली जा रही है।


नहीं हुई बिजली की सप्लाई शुरू


मामले की जानकारी मिलने पर उप प्रधान किशनलाल मीना भी पहुंचे। उन्होंने आग भी भयावहता को देखकर पानी की व्यवस्था के लिए बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए निगम के अभियंताओं से संपर्क किया, लेकिन अभियंताओं ने कटौती की बात कहते हुए सप्लाई शुरू करने से मना कर दिया। उप प्रधान ने बताया कि समय रहते बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाती तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता था।


कुछ ही देर में सब कुछ आग में जल कर हो गया स्वाहा


इस भीषण आग ने इन चारों परिवारों का सब कुछ थोड़ी ही देर में जलाकर राख कर दिया। पीडि़तों के अनुसार उनके यहां एक लड़के की शादी 7 अक्टूबर को हुई थी और एक लड़की की शादी 14 अक्टूबर को होनी है। इन दोनों शादियों के जेवरात व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। (नि.प्र.)