2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज, मचा हड़कंप, जानें- पूरा मामला

ट्रैक्टर को सीज कर मौका स्थल से सुरक्षा कर्मी जगदीश प्रसाद मीना द्वारा बसवा थाने लाया जा रहा था। तभी विधायक भागचंद टांकड़ा सहित करीब 60-70 लोग आ गए और जब्तशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन रुकवाया।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Apr 22, 2024

दौसा। राजस्थान में लोकसभा चुनावी की सरगर्मी के बीच वनकर्मियों से विवाद मामले में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा सहित छह लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार शर्मा की ओर से बांदीकुई न्यायालय में इस्तगासा दायर किया गया था। इस पर न्यायालय ने इस्तगासे के जरिए बसवा पुलिस थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए। इस पर बसवा पुलिस थाने ने विधायक सहित छह लोगों के खिलाफ 143, 332, 353, 504, 382, 354, 342, 506 भादस व 3 (1) (R) (5), 3(2) (Va) sc/st Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

एफआईआर में बताया गया है कि परिवादी क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार शर्मा वनपाल नाका बसवा के क्षेत्र झांझीरामपुरा का निरीक्षण करने गए थे। उनके साथ सहायक वनपाल महेंद्र गुर्जर, योगेश गुर्जर, वनकर्मी महेंद्र सिंह मीना, जगदीश प्रसाद मीना, सविता मीना, मोतीलाल शर्मा, जगदीश प्रसाद मीना भी थे। इस दौरान करीब शाम साढ़े चार बजे कालेड तिराहे पर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया तो चालक ट्रैक्टर को भगाकर ले गया। बाद में ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

विधायक ने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए कहा

ट्रैक्टर को सीज कर मौका स्थल से सुरक्षा कर्मी जगदीश प्रसाद मीना द्वारा बसवा थाने लाया जा रहा था। तभी विधायक भागचंद टांकड़ा सहित करीब 60-70 लोग आ गए और जब्तशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन रुकवाया। विधायक ने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए कहा। इस पर वनकर्मियों ने कहा कि यह वाहन कानून प्रक्रिया के तहत ही छूट पाएगा। जिस पर विधायक सहित अन्य लोग भड़क गए और वनकर्मियों के साथ हाथापाई, धक्का-मुक्की और मारपीट पर उतारू होकर अभद्रता करने लगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में झालावाड़ के बाद दौसा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत से शादी के जश्न में मातम

महिल वनकर्मी से भी अभद्रता

महिल वनकर्मी घटना की वीडियो मौके पर बना रही थी तो महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर अभद्रता की। जिससे महिला के हाथ में चोट आई हैं। एफआईआर में बताया गया है कि वनकर्मियों को बंदी बनाया गया और जेब में जबरन पैसे रख दिए और रिपोर्ट में वनकर्मियों ने आरोपियों द्वारा कपड़ों पर शराब डालने का आरोप लगाया हैं। जबरन मेडिकल मुआयना करवाया गया।

विधायक बोले-मामला पूरी तरह झूठा

बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी टांकडा ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से झूठा हैं। वनकर्मियों के जेब से पैसे बरामद किए गए थे। क्षेत्र में भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां एक साथ उठी 8 अर्थियां तो मच गई चीख-पुकार, शादी से लौटते वक्त 9 लोगों की गई थी जान