महुवा.मंडावर. यहां मंडावर थाने में राजगढ़ विधायक के बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के चाचा ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी साढ़े पन्द्रह वर्षीय भतीजी क्षेत्र के एक गांव स्थित निजी विद्यालय में दसवीं में पढऩे जाती थी। उसकी फेसबुक के जरिए विवेक शर्मा निवासी थूमड़ा थाना रैणी से जान पहचान हो गई। 24 फरवरी 2021 को विवेक नाबालिग को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया। विवेक व उसके दोस्त दीपक मीणा पुत्र जोहरी लाल मीणा राजगढ़ विधायक व नेतराम समलेटी जो होटल में रहता है सहित तीन जनों ने प्रार्थी की नाबालिग भतीजी को होटल में नशे की गोली खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया एवं उसकी फोटो व वीडियो भी बना ली।
सभी ने यह धमकी दी कि यदि घटना के बारे में बताया तो तेरे पापा व भाई को जान से मरवा देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिससे नाबालिक डर गई। घटना के कुछ दिन बाद विवेक ने और डरा धमका कर उससे सोने चांदी के जेवरात ले लिए। इसके बाद भी विवेक व उसके अन्य सभी साथियों ने नाबालिग को टॉर्चर करते हुए चार पांच बार उसी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उनके द्वारा नाबालिग को बार-बार टॉर्चर कर धमकी दी गई तथा 2 मई 2021 को प्रार्थी के बड़े भाई की पुत्री की शादी थी। उसमें पूरा परिवार व्यस्त था। विवेक ने उसके अन्य साथियों ने नाबालिग पर मानसिक दबाव बनाकर वह दिखाते हुए शादी के लिए रखे हुए 15,40000 रुपए ले गए। जिसकी रिपोर्ट रैणी थाने में दर्ज करवाई गई थी।पुलिस ने बताया कि राजगढ़ विधायक जोहरीलाल मीना के पुत्र दीपक मीणा, विवेक शर्मा निवासी थुमडा और नेतराम समलेटी के खिलाफ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही इस पूरे मामले की जांच महुवा डीएसपी बृजेश कुमार कर रहे हैं।
इनका कहना है….
वारदात का मौका नक्शा देखा जा रहा है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान लिए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बृजेश कुमार
पुलिस वृत्ताधिकारी महुवा
सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपों की जांच की जा रही है। पीडि़ता के न्यायालय में बयानों के बाद पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
अनिल बेनीवाल
पुलिस अधीक्षक, दौसा
