7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा से कांग्रेस का​ टिकट फाइनल, प्रत्याशी के पास आलाकमान का आया फोन, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

Dausa Bypoll 2024: सचिन पायलट और मुरारी लाल मीना का जिक्र करते हुए डीसी ​बैरवा ने कहा कि मैं टिकट के लिए दोनों ही नेताओं को धन्यवाद देता हूं।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Oct 23, 2024

DC Bairwa

दौसा। दौसा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दौसा सीट से टिकट फाइनल कर दिया है। हालांकि, बुधवार सुबह तक कांग्रेसी की अधिकृत सूची जारी नहीं हुई। लेकिन, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा के घर रात से जश्न का दौर शुरू हो गया। समर्थकों का दावा है कि टिकट के लिए फोन से हरी झण्डी मिल गई है और औपचारिक घोषणा शीघ्र हो जाएगी।

बता दें कि उपचुनाव के नामांकन 25 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर सकी है। पहले कांग्रेस को भाजपा के प्रत्याशी के नाम का इंतजार था। भाजपा को नाम घोषित किए चार दिन बीतने के बाद भी कांग्रेस की ओर से अधिकृत रूप से पत्ते नहीं खोलने से मंगलवार दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। हालांकि रात को कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाकर टिकट फाइनल होने की बात कही, लेकिन अधिकृत सूची नहीं आने से पसोपेश बना रहा।

डीसी बैरवा बोले-टिकट दिलाने में दो नेताओं का अहम रोल

जानकारी के मुताबिक आज सुबह डीसी बैरवा ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की। इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ देव दर्शन यात्रा निकाली। सचिन पायलट और मुरारी लाल मीना का जिक्र करते हुए डीसी ​बैरवा ने कहा कि मैं टिकट के लिए दोनों ही नेताओं को धन्यवाद देता हूं। मुझे टिकट दिलाने में पायलट और सांसद मीना का अहम रोल रहा है। ये सचिन पायलट का गृह क्षेत्र भी है। किरोड़ी भाई के खिलाफ चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामने कोई भी हो सकता है। चाहे किरोड़ी मीना भी हो सकते है। क्या फर्क पड़ता है। हमारा यहां बीजेपी से मुकाबला है। अब जनता तय करेगी कि किसे जीताना है।

डीसी बैरवा के घर देर रात जश्न का माहौल

इससे पहले देर रात पूर्व प्रधान डीसी बैरवा के घर जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकताओं ने पटाखे चलाकर और ​एक-दूसरे को मिठाई ​खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्य​कर्ताओं का दावा है कि डीसी बैरवा का टिकट फाइनल हो चुका है। इसके लिए आलाकमान से भी बैरवा के पास फोन आ चुका है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी डीसी बैरवा को टिकट मिलने पर बधाई का सिलसिला जारी है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से कोई अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है।


यह भी पढ़ें: दौसा से किरोड़ी मीना के भाई को ही क्यों मिला टिकट? खुद जगमोहन ने कर दिया बड़ा खुलासा


यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election: राजस्थान की 4 हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर! पढ़ें इनसाइड स्टोरी