दौसा. इस बार गर्मी के सीजन में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी। बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे तथा अंधड़ के साथ झमाझम बारिश भी हुई। एक दिन में ही दोपहर में तापमान का पारा 43 डिग्री से लुढ़ककर 32 डिग्री पर पहुंच गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और बाजारों व सड़कों पर रौनक लौट आई। हालांकि जिले में कई जगह अंधड़ से हादसे हुए। बिजली के पोल व पेड़ टूट गए तथा टिन-टप्पर उड़ गए।
जिला मुख्यालय पर सुबह एक बार तो तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन करीब नौ बजे मौसम बदलने लगा। बादल छा गए और हवाओं में ठंडक आ गई। इसके बाद कई बार बूंदाबांदी हुई। दोपहर करीब 3 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रही। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। गर्मी का असर खत्म होने से लोगों को राहत मिली। जिला मुख्यालय पर रात 8.30 बजे फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।