दौसा. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने दौसा आकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। पत्रकारों के सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे, प्रजातंत्र का एक हिस्सा है। यह कोई पहला चुनाव नहीं है जो ईवीएम से हो रहा है। ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर कोई विवाद ही नहीं है, क्योंकि प्रोटोकॉल और सुरक्षा लेयर बहुत बेहतर है। वे स्वयं एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हूं और यह डिवाइस न तो हैक किया जा सकता और न ही डेटा के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। यह पूरी तरह सुरक्षित प्रणाली है, इससे चुनाव पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होते हैं।
सख्ती के साथ त्योहार की मिठास भी रहेगी बरकरार
महाजन ने कहा कि दौसा व्यय संवेदनशील सीट होने के कारण विशेष एहतियात बरता जाएगा। अंतर जिला सीमा पर जो नाके स्थापित किए हैं, उनको सीसीटीवी से जोड़ा जाएगा। चुनाव के बीच में दिवाली है। ऐसे में यह नहीं होना चाहिए कि आम आदमी को परेशान करें, त्योहार की मिठास बनी रहनी चाहिए।
गैर जमानती वारंटियों को पकड़ो
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसपी से कहा कि गैर जमानती वारंटियों व संगीन अपराध करने वालों को पकड़ें। हिस्ट्रीशीट और खोलनी चाहिए और सख्ती से पाबंद करें। अवैध शराब, नकदी, हथियार व चुनाव में बांटी जा सकने वाली वस्तुओं आदि पर कड़ी निगरानी रखें। वहीं आबकारी विभाग को तय समय के बाद शराब की दुकानें बंद कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जल्दी मतदान पर मिलेगा सम्मान
प्रशासन ने उपचुनाव में नवाचार करते हुए ग्रीन थीम रखी है। मतदान दिवस को पहले दो घंटे हैप्पी हॉवर्स तय किए हैं। इसके तहत जो मतदाता सुबह जल्दी उठकर मतदान करने केन्द्र पर पहुंचेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सम्मान में क्या मिलेगा, यह जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार के स्तर पर तय किया जाएगा।