5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

मुख्य सचिव पहुंची मेहंदीपुर बालाजी, यात्री विश्राम गृह शुरू करने के दिए निर्देश

यात्री विश्राम गृह शुरू करने के दिए निर्देश, मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

Google source verification

मेहंदीपुर बालाजी. राजस्थान सरकार मे मुख्य सचिव उषा शर्मा शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंची । सीएस सबसे पहले पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए पार्किंग व यात्री सुविधा भवन पहुंची, जहां करीब 5 वर्ष से बंद पड़े भवन का जायजा लिया। सीएस ने अधिकारियों को कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इतनी भव्य बिल्डिंग अनुपयोगी नहीं होनी चाहिए, इसे जल्द शुरू किया जाए।

इस पर कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन विभाग ने इसका निर्माण करवाया था, लेकिन हैंडओवर नहीं करने से अब तक बंद पड़ी हुई थी। आरटीडीसी अधिकारियों से बात कर ग्राम पंचायत मीना सीमला के ज़रिए श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। सीएस ने मीना सीमला सरपंच शिवचरण से पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।इसके बाद बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान की विशेष पूजा की। पुजारियों ने सचिव को सोने के चोले का टीका लगाया।

ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने मुख्य सचिव का स्वागत कर सिद्दपीठ मंहत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में ट्रस्ट की ओर से संचालित नि:शुल्क बालिका शिक्षा सहित जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी दी । ट्रस्ट सचिव ने बालाजी दर्शनार्थी लाइन, प्रवेश द्वार, निकास द्वार सहित मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताया।

इस दौरान एडीएम शिवचरण मीणा, सिकराय एसडीएम राकेश कुमार, मानपुर डीएसपी दीपक कुमार, बीडीओ बाबूलाल मीणा, थाना प्रभारी अजीत बड़सरा, मीणा सीमला सरपंच शिवचरण योगी आदि मौजूद रहे ।

सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन

पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भागीरथ सिह , मीना सीमला सरपंच शिवचरण योगी , उदयपुरा संरपच ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मेहंदीपुर बालाजी बायपास निर्माण , उदयपुरा तिराहे पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला व पुरुष सुलभ शौचालय, महंत किशोरपुरी चिकित्सालय से बालाजी मंदिर तक रोड लाइट सहित बस स्टैण्ड पर यात्री सुविधाओं की मांग की।