
Children give their presentation
दौसा.लिटिल च्वॉइस दा वीनस स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक शंकरलाल शर्मा, जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा, ऋषभ शर्मा, पार्षद कृष्णा शर्मा ने दीप जलाकर की। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को अंत तक रोके रखा। इसमें विद्यार्थियों ने 'हम तो हैं आंधी, हनी-बनी, तारे आसमां के, गुजराती नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर जमकर तालियां बटोरी।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए आर्मी सोंग 'कंधों से कंधे मिलते हैं, कदम से कदम मिलते, हम चलते हैं जब ऐसे तो दुश्मन के दिल हिलते हैं ने दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने देश के लिए शहादत देने वाले शहीद घनश्याम गुर्जर के पिता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा विद्यालय के वार्षिक अवार्ड में मिस लिटिल च्वॉइस का अवार्ड सरमिस्ठा लाटा, बेस्ट स्टूडेंट आदित्य उपाध्याय, बेस्ट हैण्डराइटिंग हिमांशु शर्मा व आर्यन मीना को दिया गया। इस दौरान चेयरमैन रामस्वरूप गौड, राम शर्मा, डॉ. सुमिता शर्मा ने अन्य आवार्ड भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में निदेशक हंसा गौड व फाउण्डर विनोद गौड ने अतिथियों का आभार जताया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
