20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोटिल होने के बाद भी हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने श्रोताओं को खूब हंसाया

Comedy poet Surendra Sharma made the audience laugh: हास्य कवि सम्मेलन आयोजित

2 min read
Google source verification
चोटिल होने के बाद भी हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने श्रोताओं को खूब हंसाया

चोटिल होने के बाद भी हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने श्रोताओं को खूब हंसाया

लालसोट. शहर में सोमवार रात्रि को गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति के तत्वावधान में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने चोटिल होने के बाद भी श्रोताओं को खूब हंसाकर एक हास्य कवि की जिंदादली का शानदार उदाहरण भी पेश किया। दरसल कवि सम्मेलन के दौरान जब कवि सुरेन्द्र शर्मा एक अन्य कवि अब्दुल गफ्फार के साथ मंच से नीचे उतर रह थे तो सीढ़ी फिसलने से जमीन पर गिर पड़े। इससे उनके ललाट के पास चोट भी लग गई और खून भी बहने लगा।

Comedy poet Surendra Sharma made the audience laugh

सुरेंद्र शर्मा के गिरने से कुछ देर तो अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया और वहां बैठे हजारों श्रोता व सभी कवि भी चिंतित भी हो उठे। चोट लगने के बाद उन्हें मंच के पीछे ले जाया गया।, कुछ देर में सुरेंद्र शर्मा दोबारा मंच पर लौटे और ताली बजाकर श्रोताओं का अभिवादन किया। इस दौरान भी सुरेंद्र शर्मा के ललाट के पास लगी चोट से खून छलकता रहा लेकिन वे पूरी शिद्दत के साथ कवि सम्मेलन में जमे रहे। कुछ देर बाद जब उनकी रचना सुनाने की बारी आई तो पौन घंटे तक हजारों श्रोताओं को हास्य व्यंग की रचनाओं से ऐसा मंत्रमुग्ध कर दिया की हर कोई उनकी हास्य व्यंग्य की कविताओं पर झूठा। जब शर्मा ने अपनी प्रस्तुति समाप्त की तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। (नि.प्र)

Comedy poet Surendra Sharma made the audience laugh


राष्ट्रीय कवि पद्म सुरेन्द्र शर्मा ने सुनाया कि एक बार कहें, आखरी बार कहे, मन्दिर मस्जिद या किसी इमारत की माटी तो लागी उसमें भाई मेरे भारत की है। अल्लाह शर्मिन्दा रहा, मरा मुसलमान तो राम कब जिन्दा रहा। बिखरे-बिखरे है सभी आओ मिल जुलकर रहें, क्या पता हम रहे ना रहे, गाया। जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा तथा जमकर तालिया बजाई। उन्होंने हास्य कविताएं सुनाकर भी लोगो का मन मोहा। उन्होन नोटबन्दी एवं रामलीला में सुर्पणखा के चित्रण पर भी हास्य कविता गाई।

Comedy poet Surendra Sharma made the audience laugh