27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्प्यूटर सहित सामान पार

ग्राम पंचायत करनावर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का सोमवार रात्रि चोर कम्प्यूटर लैब का ताला तोड़ कर 10 मॉनीटर , एक सीपीयू एवं इंटरनेट कनेक्टर को चुरा ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Computer accessories including cross

Computer accessories including cross

बसवा. ग्राम पंचायत करनावर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का सोमवार रात्रि चोर कम्प्यूटर लैब का ताला तोड़ कर 10 मॉनीटर , एक सीपीयू एवं इंटरनेट कनेक्टर को चुरा ले गए। घटना का पता मंगलवार सुबह शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर दरवाजा खुला दिखाई देने पर लगा।

सूचना पर पुलिस वृत्ताधिकारी प्रकाशचंद, बसवा थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। प्रधानाध्यापक जगदीश शर्मा ने बताया कि वे सोमवार को छुट्टी के बाद विद्यालय के ताला लगा कर गए थे। रात के समय चोरों ने विद्यालय की चारदीवारी कूदकर पिछवाड़े से प्रवेश किया।

इसके बाद लैब में जाने के लिए पिछवाड़े में स्थित दरवाजे के ताले तोड़े और कक्षा-कक्ष के दरवाजे को क्षतिग्रस्त किया। इस सम्बन्ध में लैब प्रभारी महेश मीणा ने थाने में शिकायत दी है।

पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण अगावली एवं अनुसूचित जाति / जनजाति परिसंघ जिलाध्यक्ष सोहनलाल मीना ने भी मौके पर पहुंच चोरी की घटना पर नाराजगी जताई। विद्यालय में चौकीदार की कमी है। इसके चलते वर्ष 2013 में भी विद्यालय के ताले तोड़कर सिलेण्डर चोरी की घटना हो चुकी है, इसके बावजूद सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है।