21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

कांग्रेस के प्रदेश सचिव चतरसिंह बासडा का स्वागत, कांग्रेस सरकार के रिपीट होने का किया दावा

महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा

Google source verification

बांदीकुई. चतर सिंह बासडा़ के कांग्रेस प्रदेश सचिव बनने पर बुधवार को स्वागत किया गया। ग्रामीण अंचल के साथ ही शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। अलवर मेगा हाइवे बाईपास मुकुरपुरा चौराहे, बाढ़ बगीची, जोधपुरिया, अणची का बास, अम्बेडकर सर्किल, स्टेशन रोड़, राज बाजार, पीडब्ल्यूडी तिराये सहित सिंकदरा रोड़ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आमजन ने बासडा़ का अभिनंदन किया। फूल मालाओं और साफा बंधवाकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान बासडा़ ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सरकार फिर से बनने की बात कही साथ ही उन्होंने महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि महंगाई से आमजन त्रस्त हैं।

एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में रह चुके पदाधिकारी…

चतर सिंह बासडा़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनने से पहले कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं। वे पार्टी के हरावल दस्ते एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। बासडा़ एनएसयूआई में काॅलेज इकाई अध्यक्ष, जिला महासचिव, यूथ कांग्रेस में जिला महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के साथ यूथ कांग्रेस के निर्वाचित प्रदेश महासचिव रहे हैं। इस अवसर पर रामेश्वर गुर्जर पार्षद, सुबोध पंडित, बाबू बैंसला, विनेश वर्मा, पूनम रियाना एडवोकेट, ज्ञान सिंह भड़ाना, शैलेंद्र कसाना, मोहित छावड़ी, रामकिशोर माल, मुकेश माल, बबलू गुर्जर, धारा सिंह नूरपुर, विजय दायमा, हिम्मत सिंह रलावता (एडवोकेट) आदि लोग उपस्थित रहे। (ग्रामीण)