21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

केन्द्र सरकार की नीतियों पर साधा निशाना

Google source verification

दौसा. कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत सोमवार को चैनपुरा (बापी) में प्रधान प्रहलाद मीणा ने ध्वजारोहण कर की। इस अवसर पर प्रधान मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता नाखुश है। सार्वजनिक उपक्रमों को अपने चहते उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है, देशभर में अघोषित आपातकाल कि स्थिति है। विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है।

यात्रा समन्वयक रामनिवास गागड्या ने कहा कि दौसा विधानसभा क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज निमाली ने बताया कि यात्रा चैनपुरा से रवाना होकर बापी, मोराडी ढाणी, सुदर्शनपुरा, ढाय होती हुई झेरा गांव में संपन्न हुई। इस अवसर पर सरपंच बापी शंकर शर्मा, कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, घनश्याम भांडारेज, शीतल चौबे, मण्डल अध्यक्ष गंगाराम मीणा, रवि बासना, मुकेश शर्मा आदि थे।