21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

मनमानी: रीको क्षेत्र में डिवाइडर बनाने से भारी वाहनों का आवागमन बाधित

व्यापार पर भारी सडक़ निर्माण, उद्यमियों व स्थानीय निवासियों में नाराजगी, मंत्री से मिले

Google source verification

दौसा. शहर के आगरा रोड बायपास से सोमनाथ सर्किल तक रीको क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य व्यापार पर भारी पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग व ठेकेदार की अनदेखी से कई माह काम चलते हो गए हैं, लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हो रहा। वहीं अब सडक़ पर डिवाइडर बनाने में भी मनमानी की जा रही है। औद्योगिक इकाइयों के सामने सडक़ पर डिवाइडर बना देने से फैक्ट्रियों तक भारी वाहनों के आवागमन बाधित हो गया है। वहीं दुर्घटनाओं का अंदेशा भी हो रहा है। इसे लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा कुछ देर काम भी बंद करा दिया। बाद में मंत्री मुरारीलाल मीना से मिलकर समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने उद्यमियों और स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को डिवाइडर का काम रोककर मामले का समाधान करने के निर्देश दिए।


जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र में सडक़ के चौड़ाईकरण कार्य के तहत डिवाइडर बना दिए गए हैं। इससे फैक्ट्रियों के आने-जाने वाले वाहनों को एक से दूसरी तरफ जाने के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है या गलत दिशा में वाहन चलाए जा रहे हैं। वहीं बड़े ट्रकों व ट्रोलों को घूमने के लिए जगह कम पड़ रही है। आगे शहर की सीमा होने के कारण सोमनाथ सर्किल पर जाकर ट्रक घूम नहीं सकते, क्योंकि भारी वाहनों का प्रवेश बंद है और पुलिस चालान कर देती है। ऐसे में व्यापारियों की मांग है कि पीजी कॉलेज के सामने जैसे कुछ दूरी की सडक़ डिवाइडर मुक्त है, उसी तरह रीको एरिया में भी डिवाइडर नहीं बनाना चाहिए।

स्थानीय उद्यमियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को भी बार-बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। गुरुवार सुबह जब डिवाइडर निर्माण फिर शुरू हुआ तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। स्थानीय कॉलोनियों के निवासी और रीको उद्यमी एकत्र हो गए तथा राज्यमंत्री से मिलने गए। इस दौरान बनवारीलाल सैनी, गिर्राजप्रसाद गोठड़ा, मनोहरलाल गुप्ता, हरिद्वारा पाराशर, मनीष गोठड़ा, कमल, मनोज, पंकज, गोपाल चांदपुर, मनोज नाटाणी, रितिक रावत, ज्ञानचंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

धीमा चाल, नियम भी ताक पर


राज्य बजट 2022-23 में डेढ़ वर्ष पूर्व शहर में 40 करोड़ की लागत से सडक़ों के निर्माण की घोषणा हुई थी। कार्य शुरू हुए भी करीब 1 साल हो गया है, लेकिन अभी तक निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। सोमनाथ रीको क्षेत्र में तो कई माह पूर्व खुदाई कर ग्रेवल कर छोड़ दिया था, लेकिन डामर अब तक नहीं डाली गई। इसी तरह अन्य जगह भी कुछ ना कुछ काम अधूरा है। वहीं निर्माण के समय सुरक्षा के नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है। मशीनों से काम चलता रहता है, लेकिन ना तो यातायात डायवर्ट करने के लिए कुछ बंदोबस्त किए जाते हैं और ना ही निर्माण वाली जगह सुरक्षा के इंतजाम होते हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी से संवेदक नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कर रहा है। दिनभर मार्ग पर धूल उडऩे से स्थानीय लोग खासे परेशान हो गए हैं।

इनका कहना है…
रीको क्षेत्र में डिवाइडर निर्माण से कोई परेशानी हो रही है तो मामले की जांच करा लेते हैं। संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान कराया जाएगा।
चंदनसिंह मीना, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग दौसा