दौसा. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के बहाने विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदार दमखम दिखा रहे हैं। रविवार को यात्रा जब दौसा पहुंची तो विधानसभा क्षेत्र में बॉर्डर से लेकर सभा स्थल तक दावेदारों ने अलग-अलग जगह समर्थकों को एकत्र कर स्वागत करने में ताकत झोंक दी। कहीं जेसीबी पर चढकऱ रथ में सवार नेताओं को बड़ी माला पहनाई गई तो कहीं टै्रक्टरों, ई-रिक्शा व बाइकों, महिला गीत गायन, पुष्प वर्षा आदि से शक्ति प्रदर्शन किया। यात्रा के स्वागत में तो अलग-अलग जगह दावेदारों ने स्वागत कर भीड़ जुटा ली, लेकिन सभा में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुट सकी। कुर्सियां खाली पड़ी रह गई तो बाद में पीछे की ओर से हटा ली गई। नेताओं का कहना था कि बारिश की वजह से भीड़ तितर-बितर हो गई।
दौसा शहर में यात्रा जब धर्मकांटे के समीपिि सत भाजपा जिला कार्यालय पहुंची तो बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे यात्रा का रंग फीका हो गया। साथ चल रहे कार्यकर्ता गायब हो गए और रथ व गाडिय़ों का काफिला तेजी से आगे बढ़ गया। इसके बाद गांधी तिराहे से लेकर गुप्तेश्वर रोड तक भी जगह-जगह यात्रा रथ का स्वागत करने में दावेदारों ने जोर लगाया।
रथ में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद जसकौर मीना, जितेन्द्र गोठवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा, रामकुंवार वर्मा, भूपेन्द्र सैनी आदि पदाधिकारी सवार रहे। शहर में यात्रा के बाद गुप्तेश्वर रोड स्थित सत्यनारायण गार्डन में सभा हुई। इसमें वक्ताओं ने केन्द्र सरकार के कार्यों का बखान किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा।