दौसा. राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2022 के अन्तर्गत लेवल 1 एवं लेवल-2 हिन्दी गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक सामान्य/विशेष शिक्षा के पदों पर नवचयनित दौसा जिले केा आवंटित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला परिषद सभागार में बुधवार सुबह से शुरू हुई। काउंसलिंग के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का जिला परिषद में जमावड़ा लग गया। शुरुआत में छाया-पानी के इंतजाम नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान रहे। करीब दो घंटे बाद एक जगह शामियाना लगाया गया, लेकिन वह अपर्याप्त रहे। काउंसलिंग शुरू होने के बाद छाया के चलते अभ्यर्थियों को कीचड़ के समीप कतार में खड़े रहना पड़ा।
पहले दिन वरीयता सूची में लेवल-1 के विशेष शिक्षा के 46 तथा सामान्य शिक्षा के 1 से 252 नंबर तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें विशेष शिक्षा के पूरे 46 उपस्थित हुए, वहीं सामान्य शिक्षा के 250 उपस्थित तथा 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को लेवल-1 साामान्य शिक्षा के 253 से 504 नंबर तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के लिए दस टीम बनाई गई थी। इनमें 6 टीमों ने रजिस्टे्रशन किया तथा 4 टीम काउंसलिंग कार्य में लगी। बारी-बारी से अभ्यर्थियों को जिला परिषद के हॉल में बुलाकर चयनित स्कूल पूछी गई। अभ्यर्थी द्वारा स्कूल लॉक करने के बाद बाहर माइक से अन्य अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई।
इस दौरान एसीईओ बलदेव सिंह, डीईओ माध्यमिक घनश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि काउंसलिंग के बाद नियुक्ति आदेश जारी होने से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी।
लेवल-2 की भी होगी काउंसलिंग
लेवल-2 हिंदी विषय विशेष एवं सामान्य शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 सितम्बर को होगी। वहीं अंग्रेजी के अभ्यर्थियों को भी विभाग ने जिला आवंटन कर दिया है। इनकी काउंसलिंग 27 सितम्बर को होगी।