
सामूहिक बलात्कार कर अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाई
सैथल. पुलिस थाने में शुक्रवार को कस्बा निवासी एक युवती ने दो जनों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि सैंथल निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 1 जनवरी की रात करीब 11-12 बजे मकान से शौच के लिए बाहर निकली थी। उस समय सैंथल निवासी हरकेश व मनोज सहित अन्य उसका मुंह बंद कर मकान के बगल में खाली प्लॉट मे ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाई।
Created a gang rape porn video clipping
आरोपियों ने उसको धमकी दी कि यदि उसने वीडियो क्लिपिकिंग के बारे में किसी को बताया तो वे उसेव उसके भाई को जान से मार देंगे। उसने घबरा कर अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। इसके बाद 15 जनवरी शाम 7 बजे बाद मनोज सहित अन्य दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उससे कहने लगे कि उसको को हरकेश ने बुलाया है। इस पर उसने मना किया तो उन्होंने धमकी दी कि यदि वह नहीं चलेगी तो उसकी अश्लील वीडियो क्लिपिंग इंटरनेट पर डालदी जाएगी। इससे वह बदमान हो जाएगी। इसके बाद भी उसका मुंह बांध कर गाड़ी पर बिठा कर ले गए। उन्होंने उसे आंधी थौलाई गांव के श्मशान भूमि में ले जाकर छोड़ा। जहां एक कमरे में ले जाकर चाकू दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने की भी कोशिश।
Created a gang rape porn video clipping
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सैथल. थाना इलाके के आंधी बासड़ी बायपास चौराहे पर पुलिया के ऊपर गुरुवार रात को पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस थाने के एएसआई नानगराम ने बताया कि बाइक सवार शिव रामपुरा ढाणी बणजारा निवासी विनोद कुमार बणजारा (30) बापी से अपने गांव आ रहा था। सामने से तेजगति में आई एक पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया , लेकिन चिकित्सकों ने उसे गंभीरावस्था में जयपुर भर्ती कराया। जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
18 Jan 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
