19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलेण्डर भभकने से तीन झुलसे, मकान में कई सिलेण्डर होने से उठे सवाल

जांच के लिए पहुंची रसद विभाग एवं पुलिस

2 min read
Google source verification
dausa aag

दौसा. शहर की विकास कॉलोनी में सिलेण्डर भभकने से लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन जने झुलस गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि विकास कॉलोनी में एक मकान में कैटरिंग में काम लिया जाने वाला सामान रखा था। वहां काफी संख्या में सिलेण्डर भी रखे थे। कुछ लोग सिलेण्डर पर कोई काम कर रहे थे, कि अचानक आग भभक गई। इससे मकान में रखा सामान एवं छत पर लगी फाइबर भी जल गई। मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के साथ धमाका भी हुआ।

वहां मौजूद सुशील कुमार, हेमराज व रजनीश जैन झुलस गए। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आग की सूचना पर दमकल थोड़ी देर से पहुंची तो मौजूद लोगों ने नाराजगी प्रकट की। आग लगने पर अन्दर से लोगों ने खाली व भरे हुए सिलेण्डरों को बाहर फेंका। यदि सिलेण्डर अन्दर रह जाते तो हादसा और बड़ा हो सकता था।


इधर, मकान में एक साथ दर्जनों सिलेण्डर देखे जाने के बाद कोतवाली थाना पुलिस एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने मकान मालिक से कई सवाल पूछ लिए। कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मकान में बड़ी संख्या में सिलेण्डर मिलने के मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जंगल की चरागाह भूमि में आग


बांदीकुई. ग्राम पंचातय अरनिया के कीरतपुरा के जंगलों की चरागाह भूमि क्षेत्र में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग कुछ ही देर में तेज लपटों में तब्दील हो गई। इससे आस-पास रहने वाले ग्रामीणों में अफरा - तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची नगरपालिका की दमकल की सहायता से ग्रामीणों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। इससे कई हैक्टेयर में लगे पेड़ - पौधे झुलस गए। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति के यहां होकर गुजरते समय बीड़ी जला कर माचिस की तिली डाल देने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि आग लगने के करीब ढाई घण्टे बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाण्डेड़ा-ऊनबड़ा गांव चारागाह क्षेत्र में भी आग लगने से काफी दूरी तक पेड़ पौधे जल गए थे। जबकि इससे पहले नीमड़ी स्कूल के पिछवाड़े में वन क्षेत्र में भी आग लग चुकी है। इससे करीब 5-6 किलोमीटर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से बढ़ती तपन के साथ ही बढ़ रही आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।


कई पक्षी जल गए
जंगल में आग लगने से कई पक्षी जो पेड़ों में घौंषले बना कर रह रहे थे वे भी झुलस गए। इससे कईपक्षी बेघर हो गए। आग लगने पर कई जंगली जानवर भी भाग रहे थे।