
Date of admission application in college increased
दौसा. राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून से बढ़ाकर 23 जून कर दी गई है। इस सम्बंध में कॉलेज आयुक्तालय ने शुक्रवार शाम आदेश जारी किया। जिला मुख्यालय पर राजकीय कला महाविद्यालय में कुल 2320 सीट हैं तथा 5300 आवेदन जमा हो गए हैं।
इसी तरह पं. नवलकिशोर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम में 400 सीटों के मुकाबले मात्र 192 आवेदन जमा हुए। गणित संकाय में 210 सीटों पर 1808 तथा जीव विज्ञान में 210 सीट के लिए 663 आवेदन जमा हुए हैं। बीसीए में 40 सीट पर मात्र 13 आवेदन जमा हुए हैं।
Published on:
17 Jun 2017 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
