21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा एसीबी की कार्रवाई: 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार

डीपी को शिफ्ट करने के एवज में मांगी थी रिश्वत  

Google source verification

लालसोट. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दौसा कार्यालय की टीम ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय लालसोट में कार्यरत एक लाइनमैन (टैक्नीशियन-द्वितीय) को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचकर गिरफ्तार किया है। लाइनमैन ने रिश्वत की यह राशि एक ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के एवज में मांगी थी। क्षेत्र में कुछ माह के अंतराल के बाद एक बार फिर एसीबी की उक्त कार्रवाई से सरकारी महकमों में हडक़ंप मच गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया है कि एसीबी की दौसा इकाई को एक परिवादी सीताराम सैनी ने शिकायत दी थी कि उसके घरेलू कनेक्शन के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने एवज में लाइनमैन लोकेश जांगिड़ 11 हजार की रिश्वत की राशि मांग करते हुए परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी भरतपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में दौसा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ने शिकायत का सत्यापन किया।

शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक नवलकिशोर ने टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए लाइनमैन लोकेश जांगिड़ निवासी गोल्या तहसील लालसोट को परिवादी से एक रेस्टारेंट पर 5 हजार की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त लाइनमैन द्वारा परिवादी से 11 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 6 हजार की रिश्वत की राशि प्राप्त भी कर ली थी। आरोपी से पूछताछ जारी है और आवास व अन्य ठिकानों की तलाश भी जारी है।