
लालसोट (दौसा)। लालसोट बस स्टैंड पर रविवार को एक बेकाबू ओवरलोड डंपर के राहगीरों को कुचले जाने की घटना के बाद सोमवार को परिवहन विभाग की कमेटी ने मौके पर आकर जांच की। संयुक्त निदेशक जेपी बैरवा की अगुवाई में पहुंची जांच टीम में डीएसपी उज्जवल, डीटीओ सविता भारद्वाज, इंस्पेक्टर हितेश चंदुल ने लालसोट बस स्टैंड पर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली।
बाद में जांच टीम लालसोट पुलिस थाने पर पहुंची। जहां एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल एवं डिप्टी एसपी उदयसिंह मीना से चर्चा की। आरटीओ जगदीश अमरावत ने बताया कि जांच टीम ने शहर में नो एंट्री होने के बाद भी डंपर के प्रवेश को गंभीर माना है। कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देगी। चालक के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रविवार को एक बेकाबू डंपर ने अनियंत्रित होने के बाद शहर के बस स्टैंड पर वाहनों को टक्कर मारते हुए राहगीरों को कुचल दिया था, जिसमें पिता-पुत्री समेत 5 जनों की मौत एवं 10 जने घायल हो गए थे।
शहर के बस स्टैंड पर रविवार को एक बेकाबू ओवरलोड डंपर द्वारा लोगों को कुचले जाने की घटना के बाद पुलिस व परिवहन विभाग सक्रिय नजर आए।घटना के बाद हालात में थोड़ा सुधार नजर आया। शहर की सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई, लेकिन रोड पर खाली वाहन व ई-रिक्शा का जमावड़ा होने से अभी पूरा खतरा टला नहीं है। घटना के बाद सोमवार सुबह से ही बाईस मील, गंगापुर तिराहे एवं बस स्टैंड पर पुलिस व यातायात पुलिस के 2-2 जवान दिनभर तैनात रहे और एक भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। शहर के बस स्टैंड पर दिन में कई बार रोड पर खाली वाहन व ई-रिक्शा की लंबी कतार भी देखी गई। वहीं परिवहन विभाग के जांच टीम भी लालसोट पहुंची।
Published on:
08 Oct 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
