दौसा. जिले में इन दिनों हाइवे की सड़कों पर बेखौफ ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। ये वाहन चाहे ट्रक, ट्रोले, ट्रैक्टर-ट्राली, कैंटर या थ्री-व्हीलर क्यों न हों, सभी हर समय ओवरलोड दिखाई पड़ते हैं। देखा जाए तो ये ओवरलोड वाहन ही हाइवे या सड़कों पर होने वाले हादसों का प्रमुख कारण हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डालकर वाहन इन दिनों बेखौफ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।
अधिकतर हाइवे परहुई सड़क दुर्घटनाओं में ओवरलोड वाहन ही मौत का मुख्य कारण रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार विभागों ने सबक नहीं लिया और फिर पहले जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। ओवरलोड वाहनों को रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है । जिले में यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी दिन-रात विभिन्न जगहों पर चेकिंग करते हैं, उसके बाद भी ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही है।
इतना ही नहीं क्षमता से अधिक सवारियां वाहनों में भरकर दौड़ते हैं। इसके चलते हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से हाइवे पेट्रोलिंग पर सालभर में लाखों रूपए खर्च होने के बाद भी जो तस्वीरें राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आती है। वह लोगों को चौकाने वाली है। प्रशासन की लापरवाही से सड़कों पर ओवरलोड वाहन बेरोक-टोक दौड़ रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था बिगडऩे के साथ ही हादसे भी बढ़ रहे हैं। आखिरकार कब जाकर जिम्मेदारों की नींद टूटेगी।
टायर फटने से नमक से भरा ट्रक पलटा
मानपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -21पर पीलोड़ी के पास रविवार को टायर फटने से ओवरलोड नमक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार ट्रक नावां से नमक के कट्टों को भरकर गंजखेडली भरतपुर जा रहा था। पीलोड़ी के समीप अचानक ट्रक का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक के पीछे कोई वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद हाइवे पर एकतरफा लाइन पर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर हाइवे को सुचारू रूप से चालू करवाया।