27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. अग्रसेन जयंती महोत्सव: गाजे-बाजे से निकाली शोभायात्रा

मेहंदी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

Google source verification

दौसा. अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत जिले में कई आयोजन हुए। इस दौरान महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कई स्थानों पर सुबह कलश यात्रा निकाली गई। महोत्सव के तहत् विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर यमाज की प्रतिभाओं व विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति गर्ग, द्वितीय कविता मित्तल तथा कुर्सी दौड़ में प्रथम सरोज गर्ग व द्वितीय विजेता वंदना अग्रवाल रही। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष ङ्क्षडपल सेकडा, मंत्री अनिता मंगल, उपाध्यक्ष संजू अग्रवाल, सह मंत्री शालिनी ङ्क्षसघल, स्नेहलता अग्रवाल, राजदुलारी सेकडा, कल्पना बंसल, सुषमा, कविता, विनीता सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

सिकराय. कस्बे में अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। जो कस्बे के बड़ा मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज के रथ में सजी विभिन्न प्रकार की झांकियां सब का मन मोह रही थी। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

मंडावर. अग्रवाल सम्मेलन युवा सम्मेलन एवं अग्रवाल महिला सम्मेलन मंडावर के संयुक्त तत्वाधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन, माता माधवी एवं कुलदेवी लक्ष्मी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण कर किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य, विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

मंडावरी . अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित दो दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत महाराज अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बाल वर्ग ने चम्मच दौड़, महिला मंडल ने मेहंदी प्रतियोगिता, पिरामिड गुब्बारा फोड़ में भाग लिया।