27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सोते परिवारों को कार ने कुचला, 3 की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गंभीर

राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के दौसा जिले से एक भयावह तस्वीर सामने आ रही है। जहां दौसा जिले के महुवा में भरतपुर रोड पर गुरुवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो घायलों का इलाज महवा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में शिक्षा विभाग का आदेश… अब गरिमामय पोशाक पहनकर आएंगे ‘मास्टरजी’

बताया जा रहा है कि दौसा जिले के महुवा कस्बे में भरतपुर रोड पर खानाबदोस परिवार सड़क के किनारे सो रहे थे। गुरुवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे बेकाबू कार ने उन लोगों पर कार चढ़ा दी। जिससे सोते हुए 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजेंद्र मीणा, उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार, थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी पहुंचे अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार ट्रेनी थानेदार पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, SOG पर तथ्य छिपाने के लगाए आरोप