Dausa Crime : दौसा जिले के मानपुर में पत्थर व्यापारी से दो लाख रुपए और चैन लूटी गई। जिसके बाद सैकड़ों नाराज ग्रामीण थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।
दौसा में बदमाश मनबढ़ गए हैं। लूट की लगातार कई खबरें सामने आ रही है। दौसा जिले के मानपुर से है जहां एक पत्थर व्यापारी के साथ दो लाख रुपए व सोने की चैन लूटने का मामला सामने आया है। लूट की इस घटना की आपबीती जब पत्थर व्यापारी ने अपने गांव में जाकर बताई तो ग्रामीणों नाराज हो गए। फिर सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित के साथ मानपुर थाने पहुंचे। सारी घटना कह सुनाया। पीड़ित व्यापारी मोहनलाल सैनी ने बताया कि बिहार से शुक्रवार सुबह काम कर वापस गांव आने के लिए ट्रेन से आगरा के बैठा था। आगरा से मानपुर के लिए रोडवेज बस में बैठकर आ रहा था। तभी बस में पास की सीट पर बैठे अज्ञात व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और जेब में रखे दो लाख रुपए व गले में पहनी सोने की चैन को लूटकर ले गए।
जब व्यापारी को होश आया तो अपने आप को जयपुर में पाया। जैसे तैसे कर वापस मानपुर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान लेकर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है।