20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. नशे में युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, छह घंटे तक करवाई प्रशासन को मशक्कत

जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

Google source verification

सिकराय. उपखण्ड मुख्यालय के मानपुर रोड स्थित बीएसएनएल टावर पर गुरुवार रात को शराब के नशे में एक युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे ने पुलिस-प्रशासन की करीब छह घंटे तक कड़ी मशक्कत करवाई।

जानकारी के अनुसार बकरियां चोरी के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज सिकराय निवासी रामकेश मीणा गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे जीप लेकर बीएसएनएल ऑफिस के बाहर पहुंचा और वाहन को साइड में खड़ा कर कार्यालय परिसर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसका पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने युवक से समझाइश करते हुए नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार टावर से नीचे कूदने की धमकी देता रहा। युवक के कई घंटे तक नीचे नहीं उतरने पर प्रशासन ने हादसे की आशंका को देखते हुए दौसा से सिविल डिफेंस फोर्स की टीम को मौके पर बुलाया, लेकिन जैसे ही टीम ने टावर के नीचे जाल लगाने का प्रयास किया वह नीचे कूदने की धमकी देते हुए टावर के बाहर लटक गया। इसके बाद अधिकारियों ने युवक को समझाने के प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाइल टावर के नीचे जाल लगाकर सुरक्षा बंदोबस्त किए। युवक शराब के नशे में करीब 6 घंटे तक ड्रामेबाजी कर धमकियां देता रहा। रात एक बजे बाद नशा कम होने पर वह पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद टावर से नीचे उतरा। तब जाकर अधिकारियों व लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मानपुर सीओ दीपक मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, मानपुर थाना प्रभारी सीताराम सैनी, सिकराय सरपंच इन्दर बाई मीना, सहकारी समिति के पूर्व चैयरमैन प्रहलाद मीना सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बकरी चोरी होने से था नाराज- टावर पर चढ़े युवक रामकेश मीना ने आरोप लगाया कि उसकी दो बकरी चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने बताया कि बुधवार को उसके घर पर बंध रही दो बकरियां चोरी हो गई। इसको लेकर वह सिकराय चौकी गया, लेकिन वहा पर किसी ने कोई सुनवाई नही की व उसको वापस घर भेज दिया।
शांतिभंग में किया गिरफ्तार – मानपुर थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया कि मोबाइल टावर पर चढऩे वाला युवक रामकेश मीणा जीप चालक है। जिसने रात करीब साढ़े 7 बजे जीप को बीएसएनएल ऑफिस के बाहर खड़ा किया और टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर की सीढिय़ा भी कटवाई हुई हैं। इसके बावजूद वह शराब के नशे में होने के कारण टावर पर चढ़ गया। युवक उपर चढ़ तो गया, लेकिन नीचे सीढिय़ां नहीं होने के कारण नीचे नहीं उतर पाया। जिसे रात करीब 1 बज कर 30 मिनट पर सकुशल नीचे उतारा। युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कस्बे में टावर पर चढऩे की तीसरी घटना-कस्बे मोबाइल टावर पर चढऩे की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले एक युवक अपने पारिवारिक विवाद को लेकर दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ चुका। जिसमें भी पुलिस पर कार्रवई नहीं करने के आरोप लगाते हुए वह टावर पर चढ़ गया था। जिसमें एक बार तो मंत्री ममता भूपेश के कार्यक्रम के दौरान टावर पर चढ़ गया था, जिसे मंत्री ने बड़ी मुश्किल से समझाइश कर नीचे उतरवाया था। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मोबाइल टावर कंपनी को नोटिस जारी कर सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद तीसरी घटना सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
आए दिन टावरों पर चढऩे की घटनाओं के बाद भी नहीं चेते
अपनी मांगों को लेकर जगह जगह शराब के नशे में लोग मोबाइल टावरों पर चढ़ते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी संचार कंपनी के अधिकारियो को टावरों पर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन अनदेखी के चलते इन टावरों पर कंपनी की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए हैं।