20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

राजस्थान में यहां आकाशीय बिजली से 4 छप्परपोश जले, सिलेंडर में ब्लास्ट से धमाका, जान बचाकर भागे लोग

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के करोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार छप्परपोश में आग लग गई। घटना में नकदी, जेवरात व घरेलू सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया।

Google source verification

मेहंदीपुर बालाजी. थाना क्षेत्र के करोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार छप्परपोश में आग लग गई। घटना में नकदी, जेवरात व घरेलू सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया। भगवान, शिवचरण, मुनेन्द्र व रविन्द्र मीना के कच्चे घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घरों में मौजूद लोग जान बचाकर भाग निकले।

इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर में धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा पूरा सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। महुवा व बांदीकुई से पहुंची दमकलों से आग पर क़ाबू पाया। एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पीडि़तों ने बताया कि घर में ढाई लाख रुपए नकद , लाखों का ज़ेवरात, घरेलू सामान सहित कऱीब 80 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया।

जलदाय विभाग की लापरवाही, दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

खेड़ला. उपखंड क्षेत्र के गहनौली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जलदाय विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी खुली होने के कारण लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। वहीं टंकी में जा रही पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह निकलता है। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी हितेश जैन ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई पानी की टंकी का ढक्कन नहीं होने के कारण टंकी के ऊपर पक्षी आकर बैठते हैं जिसे टंकी में गंदगी भर रही है एवं पानी से दुर्गंध आती है।

गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए यह मुख्य टंकी है जिससे लोगों की प्यास बुझ रही है। लेकिन जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इसके कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आंख बंद कर रखी है। कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी ही सब जलदाय विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।