27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा रोष, लालसोट व नांगल में लगाया जाम

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना को हिरासत में लेने का मामला

Google source verification

दौसा. राज्यसभा सांसद को आंदोलन के दौरान हिरासत में लेने के मामले में नांगल राजावतान उपखण्ड के टीटोली टोल प्लाजा के समीप दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर हाइवे पर करीब पौन घंटे जाम लगा दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर जाम खोला गया। सांसद प्रवक्ता धुन्धीराम मीना, पिन्टू पापडदा, बनवारी बडाग़ांव, रामप्रसाद राखला आदि वीरांगनाओं के लिए आंदोलन कर रहे सांसद डॉ मीना को तुरंत रिहा करने की मांग को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम कर दिया गया। हाइवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर थानाधिकारी रविन्द्र चौधरी मय जाप्ते के पहुंचे। तहसीलदार सोहन लाल मीना भी मौके पर पहुंच गए। जाम लगा रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकताओं ने जाम नहीं खोला। सूचना पर मौके पर पहुचे अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार ने समझाकर जाम खुलवाया।

लालसोट. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना को हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही लालसोट में भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में रोष फूट पड़ा। भाजपा नेता रामबिलाश मीना की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेहरू गार्डन से मुख्यमंत्री के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और पुलिस थाने पर पहुंचकर पुतला जलाया। बाद में सभी कार्यकर्ता रामबिलाश मीना की अगुवाई में ज्योतिबा फुले सर्किल पर पहुंच कर रोड पर बैठ गए।
इसके चलते रोड पर जाम के हालात बन गए और वाहनों की लंबी लंबी कतारें भी लग गई। मौके पर मौजूद थानाधिकारी नाथूलाल मीना ने समझाइश के बाद रोड से हटाते हुए यातायात को सुचारू कराया। इस दौरान शिवशंकर जोशी, मुकेश रामगढ, अनिल बैनाड़ा, रुपङ्क्षसह, अशोक हट्टिका, टीकाराम इंदावा, अजय शर्मा, सरपंच कांजी सूरतपुरा, हनुमान मीना समेत कई जने मौजूद रहे।