31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में सड़क हादसे में दौसा की लड़की की मौत, नए साल में खुशी-खुशी घूमने गया था परिवार

दौसा के राकेश रावत का परिवार बांदीकुई निवासी ससुराल पक्ष के साथ ट्रेवल टेम्पो में उदयपुर-माउंट आबू की ओर घूमने गया था। रास्ते में सड़क हादसा हो गया, जिसमें 17 साल की परी की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Jan 05, 2025

udaipur road accident

दौसा। उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में दौसा निवासी युवती की मौत हो गई। घटना से शहर के बाजारों में शोक छा गया। परिवारजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया। रविवार सुबह प्रांजल का अंतिम संस्कार किया गया।

वाहन में चार लोग ही बैठे थे

जानकारी के अनुसार दौसा के मानगंज निवासी राकेश रावत का परिवार बांदीकुई निवासी ससुराल पक्ष के साथ ट्रेवल टेम्पो में उदयपुर-माउंट आबू की ओर घूमने गया था। शनिवार सुबह उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर नौ जने शौच आदि के लिए नीचे उतर गए। वाहन में मात्र चार लोग ही बैठे थे।

दूर तक वाहन को घसीटता ले गया ट्रेलर

इस दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेवल टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि काफी दूर तक वाहन को ट्रेलर घसीटता ले गया। हादसे में टेम्पो में सवार 17 वर्षीय प्रांजल उर्फ परी पुत्री राकेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई।

युवती की मां, मामा और मौसा घायल

युवती की मां, मामा और मौसा भी घायल हो गया। टेम्पो में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। ट्रेलर ने एक बाइक को भी टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार बच गया। प्रांजल शहर की एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा में अध्ययरत थी तथा पढ़ाई में होशियार थी।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक और टूरिस्ट मिनी बस को मारी टक्कर, किशोरी की मौत

लोगों की आंखों से बह निकले आंसू


घटना की जानकारी लगते ही मानगंज, सुंदरदास मार्ग, नया कटला सहित अन्य क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। दौसा में मौजूद परिवारजनों, परिचित व सहपाठियों की आंखों से आंसू बह निकले। मृतका के पिता राकेश क्रय-विक्रय समिति रोड पर खाद-बीज की दुकान करते हैं। खबर मिलते ही बाजार में व्यापारी भी गमगीन हो गए। दौसा से अन्य परिवारजन गाड़ी लेकर उदयपुर चले गए। शाम को शव लेकर दौसा के लिए रवाना हुए।

Story Loader