21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. नरेंद्र मोदी के नाम का विश्व में बजा डंका – कृष्ण पाल

- कांग्रेस सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Google source verification

दौसा. सिकंदरा
भाजपा की परिवर्तन यात्रा सिकराय विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर सिकंदरा चौराहे पहुंची। भाजपा से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे विक्रम बंसीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत का पूरे विश्व में डंका बजा है। हाल ही में दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन में भारत को मेजबानी का अवसर मिला जिसमें विश्व के शीर्ष देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, पेपर लीक सहित अन्य अपराध बड़े हैं जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का पिछले 4 वर्ष का कार्यकाल आपसी लड़ाई में निकला है। क्षेत्र में बलात्कार व गैंगरेप एवं महिला अत्याचार को बढ़ावा मिला है।

सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्वी जिलों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट भेजा था, लेकिन गहलोत सरकार ने पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र गोठवाल, रामकुवार वर्मा, प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, मानसिंह गुर्जर गंगापुर सहित अन्य पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रम बंसीवाल, लाखन सिंह पांचोली, विशवम्भर बासड़ा, अमर सिंह कसाना, मानसिंह बुर्जा, श्रवण सिंह सूबेदार, गौरी देवी, लल्लू राम बैरवा, लक्ष्मी नारायण, कैलाश बैरवा, जितेंद्र सिंह राजावत, कमलेश शर्मा, रामावतार कसाना, धारा सिंह बासड़ा, नंदलाल बंसीवाल, गिर्राज मीणा डोलिका, महेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

रामकिशोर मीणा के कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे –
जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों का आरोप है कि रथ में सवार नेताओं ने पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को यात्रा के रथ में जगह नहीं दी, वहीं जनसभा के मंच पर भी उन्हें नहीं बिठाया गया। इसे लेकर सभा में मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक पूर्व मंत्री के समर्थन की नारेबाजी के चलते हंगामा हुआ। पूर्व मंत्री के समर्थन मंच पर भी चढ़ गए और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के नेताओं के सामने विरोध दर्ज कराया। पीचूपाड़ा टोल प्लाजा पर पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे। जहां स्वागत के बाद पूर्व मंत्री रथ में चढ़ने लगे तो उन्हें रोक दिया गया। साथ में मौजूद समर्थकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन पूर्व मंत्री नाराजगी जताते हुए वापस सिकंदरा पहुंचे, जहां से वे जयपुर के लिए रवाना हो गए।

इसके बाद सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड आयोजित जनसभा में सांसद जसकौर मीणा के भाषण के बाद यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी भाषण देने के लिए उठे तो पूर्व मंत्री मीणा के समर्थकों हंगामा खड़ा कर दिया। मान सिंह बुर्जा, गिर्राज मीणा सहित दर्जनों समर्थकों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व सांसद जसकौर मीणा के सामने नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री ने भाषण शुरू किया तब जाकर नारेबाजी कर रहे समर्थन शांत हुए।
पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा दौसा जिले के कद्दावर नेता रहे हैं। वे सिकराय विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक, राज्य सरकार में 2 बार मंत्री व भाजपा संगठन में 2 बार प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इस मामले में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा ने पत्रिका को बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद आर के वर्मा, मंडल अध्यक्ष व यात्रा संयोजक ने मुझे फोन कर यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया था। जिस पर मैं पीचूपाड़ा टोल प्लाजा पहुंचा, जहां यात्रा संयोजक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रोटोकॉल की बात कहते हुए मुझे रथ में चढ़ने से रोका। इस दौरान मुझे बताया गया जनसभा के दौरान मंच पर भी मेरा स्थान निर्धारित नहीं है। इसके बाद मैं वहां से जयपुर के लिए रवाना हो गया। हंगामे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा का कहना है कि यात्रा के प्रोटोकॉल के कारण अपेक्षित पदाधिकारी ही रथ पर थे। पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को यात्रा एवं सभा मंच पर भी सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया था।