17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. आठ कक्षाओं के लिए मात्र एक कक्षा-कक्ष, दो अध्यापकों के भरोसे विद्यालय

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Google source verification

दौसा. लवाण उपखंड के ग्राम पंचायत शेरसिंह रजवास के गांव मुसलाई स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक उच्च विद्यालय में कक्षा-कक्षों का अभाव व पानी की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने हाथों में पानी की बोतल लेकर विरोध-प्रदर्शन कर नारे लगाए। ग्रामीणों के समझाने व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिलने की बात कहने पर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन बंद किया।
विद्यार्थियों का कहना था कि विद्यालय में मात्र एक कमरा है और बालकों की संख्या 70 है। ऐसे में एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करना तथा गर्मी व उमस के चलते बैठना मुश्किल हो रहा है। एक कमरे में सभी कक्षाओं को बिठाने से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। आठवीं तक की कक्षाएं होने पर भी विद्यालय में मात्र दो ही अध्यापक लगा रखे हैं। जो एक डाक बांटने व गांव में नांमाकन के लिए सम्पर्क में चले जाने से विद्याालय में पढ़ाई का काम नहीं हो पाता है। इससे कई अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन नहीं करवा रहे हैं। उन्हें पीने का पानी भी घरों से बोतलों में भरकर लाना पड़ता है।
ग्रामीण रमेश सैनी, रामप्रसाद, रामदयाल,मोतीलाल और महादेव सैनी ने बताया कि विद्याालय को 21 जून 2023 को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत भी कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की चारदीवारी के लिए पांच लाख रुपए दिए थे, लेकिन कई माह गुजर लाने के बाद भी ग्राम ंपचायत निर्माण कार्य नहीं कर रही है। सात माह पहले लाखों रुपए खर्च करके विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एकल पाइंट लगवाया था, लेकिन सात माह बाद भी पानी की मोटर भी बोरिंग में नहीं डाली है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद मीणा ने बताया कि कमरों का निर्माण रमसा के द्वारा होता है। विद्यालय की समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।