बांदीकुई. सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल सियालदाह -अजमेर ट्रेन में यात्रा कर रहा एक यात्री ने बम होने की बात कही तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। इससे रेलवे प्रशासन, आरपीएफ व जीआरपी में हड़कंप मच गया और ट्रेन को बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर करीब 10 बजकर 20 मिनट पर रुकवाया गया।
आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने डिब्बे से पश्चिम बंगाल दीनापुर निवासी यात्री बप्पी बरमन को ट्रेन से नीचे उतारा और उसे पूछताछ कर हिरासत में ले लिया। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने ट्रेन में सर्च अभियान चलाया तो कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिस पर ट्रेन को जयपुर की ओर रवाना कर दिया। इसके बाद यात्रियों व रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
आरोपी को भेजा जेल…
जीआरपी ने आरोपी यात्री बप्पी बरमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शनिवार सुबह उपजिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। जिससे आरोपी के शरीर में संक्रमण पाया गया। इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।