7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा: पुलिस ने पकड़ा 12 करोड़ का डोडा पदार्थ, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व दौसा पुलिस को संयुक्त कार्रवाई से 12 करोड़ रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त से भरा कंटेनर पकड़ा है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Feb 07, 2025

राजस्थान पुलिस ने पकड़ा 12 करोड़ का डोडा पोस्त

सिकराय। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व दौसा पुलिस को संयुक्त कार्रवाई से 12 करोड़ रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त से भरा कंटेनर, एक कार व तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि सूचना मिली थी की महुवा की ओर से एक कंटेनर में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त डंठल भरकर जयपुर की तरफ जा रहा है।

इस पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 सीकरी मोड़ पर नाकाबंदी कर कंटेनर के चालक व खलासी व कार के चालक से नाम पता पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कंटेनर को चैक किया गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त डंठल के 386 कट्टे भरे मिले। कट्टों का वजन करवाया गया तो 7002.710 किलोग्राम मिला है। बदमाशों के पास से कंटेनर व कार मिली है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व दौसा पुलिस टीमों की कार्रवाई करते हुए खलासी सोनू निशोर, चालक मनोज सिंह जिला भोपाल (मध्यप्रदेश) व कार चालक हेमराज उर्फ बबलू जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सिकंदरा थाना प्रभारी को सौंपी गई है। पकड़े गए बदमाशों से गहनता से पूछताछ जारी है। इससे अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त के तस्कर गिरोह के मुख्य बदमाश तक पहुंचा जा सके।

बदमाश ऑन आर्मी ड्यूटी का पर्चा छिपाकर करते थे तस्करी

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास कंटेनर में ऑन आर्मी ड्यूटी का पर्चा मिले है। ऑन आर्मी ड्यूटी का पर्चा को कंटेनर के आगे लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान बचकर ध्यान भ्रमित कर निकल जाते हैं। ये आरोपी झारखंड से पश्चिम राजस्थान में यह अवैध मादक पदार्थों को सप्लाई करते हैं।

तीन माह की जांच के बाद मिली सफलता

एनजीटीएफ के निरीक्षक ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में लोग सबसे अधिक अवैध मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। अवैध मादक पदार्थ सेवन करने वाले लोगों ने बताया कि झारखंड से पश्चिम राजस्थान में बड़े स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई होती है। जिसको लेकर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम आईपीएस एमएन दिनेश के निर्देशानुसार पिछले तीन चार माह से ट्रक व कंटेनरों की जगह-जगह जांच कर खंगालने में जुटी हुई थी।

देर रात चली कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त पकड़े जाने के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व दौसा पुलिस टीमों की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। रात के समय कंटेनर को खोला गया व उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त डंठल के भरे कट्टों को निकाला गया। उसके बाद एक-एक कट्टे का वजन किया गया। वजन करने के बाद वापस भरकर पुलिस कंटेनर को पुलिस थाना मानपुर लेकर गई।