27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. रामजी रुठे, अब राज पर टिकी उम्मीद गिरदावरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

बारिश व ओलावृष्टि से फसलें चौपट: किसानों ने रखी मुआवजे की मांग

Google source verification

दौसा. जिलेभर में रविवार को हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई। रामजी रुठ गए अब राज से मुआवजे की उम्मीद है। ठगा सा महसूस कर रहे किसानों ने खराब हुई फसल को लेकर प्रदर्शन भी किया। साथ ही गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग रखी।
नांगलबेरसी, ङ्क्षसडोली ग्राम पंचायत के नीम का पाड़ा गांव में तेज अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि से चौपट हुई फसल को देखकर कई किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने खराब फसल को हाथ में लेकर कुण्डल-सैंथल रोड़ पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार शाम व रात्रि को कुण्डल तहसील क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ बेर व चने के आकार के ओले भी गिरे। जिससे खेतों में कटाई के लिए पककर तैयार खड़ी गेहूं, जौ और चने की फसल खराब हो गई। साथ ही खेतों में पानी भरने से कटी हुई फसल पानी में तैरने लग गई। कई गांवों में अच्छी बारिश के बाद खेतों में पानी सोमवार को भी भरा रहा। जिसके चलते फसल पानी में गलकर खराब हो गई।
किसान रामकरण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार फसल खराबी की गिरदावरी करवाकर क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा दिलवाए। साथ ही बीमा कम्पनी फसल खराबे को लेकर सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

खेतों में तेरी गेहूं की बालियां
महुवा. उपखंड क्षेत्र में रविवार रात्रि को हुई बरसात के कारण खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल तैरने लगी। जिससे किसानों को अपनी फसल खराब होने की ङ्क्षचता सता रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खेड़ला गदाली, रोत, हडिय़ा, लालपुर सहित अन्य गांव में रविवार रात्रि को हुई भारी बरसात के कारण खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल खेतों में तैरने लगी, जिससे किसानों को अपनी फसल खराब होने की ङ्क्षचता सताने लगी है।