21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

bicycle day… दौसा. साइकिल चलाएं , सेहत को संजोए और पर्यावरण बचाएं

साइकिल रैली का आयोजन - स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरूक  

Google source verification

दौसा. स्वास्थ्य विभाग व रोटरी क्लब दौसा के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल दिवस पर साइकिल फॉर हेल्थ थीम पर आधारित साइकिल रैली का शुभारंभ जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने सभी को साइकिल रैली में शामिल होकर देश की उन्नति और प्रकृति प्रेमी बनने में सहायक बनने की अपील की। उप वन संरक्षक वी केतन कुमार ने कहा के साइकिलिंग परिवहन का एक सरल और पर्यावरण अनुकूल साधन है। साइकिलिंग उपयोगकर्ता को स्थानीय पर्यावरण के बारे में तत्काल जागरूकता प्रदान करती है। रैली नेहरू गार्डन से शुरू होकर गांर्धी सर्किल, पीजी कालेज, सोमनाथ सर्किल से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची।

साइकिल रैली की रवानगी के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी की मौजूदगी में मतदान स्वीप के जिला समन्वयक महेश आचार्य ने कहा कि साइकिल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, ठीक वैसे ही मतदान करना लोकतंत्र के लिए जरूरी है। वर्षा जल संरक्षण करना मानव जीवन के लिए जरूरी है। साइकिल रैली में भाग ले रहे 18 वर्षीय सभी युवाओं को अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहिए एवं चुनावी अवसर पर मतदान अवश्य करना चाहिए।

नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य पूर्ण फीट एवं तंदुरुस्त रहता है। शरीर में बीमारियों के खतरे बहुत कम हो जाते हैं। इस अवसर पर डाॅ दीपक शर्मा ने कहा कि साइकिलिंग हमें शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से जागरूक करती है। यह परिवहन का एक सस्ता साधन है। हमें प्रतिदिन साइकिल चलाना चाहिए।

रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने भाग लिया। स्वयं जिला कलक्टर ने भी साइकिल चलाई और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वन विभाग, थ्रीडी क्लासेज, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट गाइड, दौसा राइडर्स, लिटिल चॉइस पब्लिक स्कूल, जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में सभी अतिथियों द्वारा प्रत्येक संभागी को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के ट्रेनर शिवशंकर सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान रोटरी क्लब सचिव महेश साकूनिया, प्रीतिपाल सिंह, हितेश सहारा, अशोक गुप्ता, मनोज मलिक, आशीष खंडेलवाल, नीरू गुप्ता, जितेन्द्र मित्तल, घनश्याम दुसाद, विनोद गौड, डॉ. रविंद्र पोसवाल, महेश आचार्य, मनीष सोनी, संजय जैन, स्काउट के डॉ. संजीव रावत, मुकेश मीणा, महेश मीना रेलवे, महेश मीना एनएसएस, विजय सिंह, हीरालाल महावर आदि मौजूद रहे।