3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. लवाण में कलश यात्रा से शिव शक्ति महायज्ञ का आगाज

मुसलाई में लाखों रुपए की लागत से नवीन मन्दिर का निर्माण

Google source verification

दौसा. लवाण उपखण्ड मुख्यालय के गांव मुसलाई में माली समाज की एक दर्जन गांवों की सात सौ महिलाओं ने नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के तहत कलश यात्रा निकाली।

यात्रा लवाण से नले के पास भैरूजी से शुरू होकर तीन किलोमीटर दूर मुसलाई पहुंची।इसमें पुरुष आगे आगे ध्वज लेकर व रामधुनी करते चल रहे थे। जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। गंावों में तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया।
आचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यज्ञ के तहत शिव पंचायत, वीर हनुमानजी, कालीका देवी सहित अन्य देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कस्बे में विशाल टेंट लगाकर छाया-पानी की व्यवस्था समाज की ओर से की गई है। कुर्सियां लगाकर कूलर की व्यवस्था भी की गई। यहां समाज की ओर से लाखों रुपए की लागत से विशाल नवीन मन्दिर का निर्माण किया गया है।

महेश्वराकला. ग्राम पंचायत जसोता में तालाब पर स्थित परमानंद सत्य आश्रम परिसर में श्रीमद् भागवत पुराण कथा की शुरुआत हुई। इसससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जो कि लक्ष्मी नारायण मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में पुरुष ध्वज पताका लेकर जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहें थे। जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा, वहीं महिलाएं रंग बिरंगी परिधान में सिर कलश रख कर मंगल गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी।

डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कथावाचक पं देव कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को जीवन का भागवत का श्रवण अवश्य करना चाहिए।