27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. चालक को आई नींद की झपकी, नमक से भरा ट्रेलर पलटा

चालक व खलासी बाल-बाल बचे  

Google source verification

दौसा. मानपुर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21पर संवास के पास शुक्रवार अलसुबह नमक से भरा ट्रेलर पलट गया। सड़क हादसे में चालक व खलासी बाल बाल बच गए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नांवा सिटी से नमक के कट्टे लेकर ट्रेलर कानपुर जा रहा था। इस दौरान संवास गांव के पास चालक को नींद की झपकी आने के कारण ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। राजमार्ग पर ट्रेलर पलटने से काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेलर को राजमार्ग से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई। घटना के बाद राजमार्ग पर नमक बिखरने से सड़क पर सफेद चादर बिछ गई। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

तेल व घी के लिए नमूने
टीम को पहुंचते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप
नांगल राजावतान। उपखण्ड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की टीम ने शुक्रवार को दुकानों से तेल व घी के नमूने लिए। चिकित्सा विभाग की टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष राजोरा ने बताया कि नांगल राजावतान से परचून की दुकानों से सरसों तेल के दो सैम्पल लिए हैं। इसी प्रकार जिला मुख्यालय से एक दुकान से घी के सैम्पल लिया। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर, प्रकाशचंद, मोहनलाल, वीरसिंह आदि मौजूद थे।