दौसा. ग्राम पंचायत बैजवाड़ी स्थित राजकीय विद्यालय में जनसहयोग सेवा समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 25 जनों ने रक्तदान किया।
समारोह में पहुंचे अतिथि प्रो डॉ. धर्मङ्क्षसह मीना ने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। रक्तदान से मानव को जीवनदान मिलता है। इसलिए मानव को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में रक्तदाताओं सहित रक्तदान में सहयोग करने वाले लोगों का समिति की ओर से स्वागत किया गया।
इस मौके पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया, जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. शिवराम मीना, डॉ. आरडी मीना, डॉ. विनोद मीना, डॉ. संध्या शर्मा, फैलीराम बैरवाडी, पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैजवाड़ी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा, रवि सौनड, राधेश्याम नांगल बैरसी, कैलाश मीना, अनिल नकवाल, भरत अगावली, सुखदेव सीएचओ, रामकेश नसिया आदि मौजूद थे।
बंदर के हमले से महिला के हाथ में आया फ्रेक्चर
लालसोट. श्रीरामपुरा गांव में पिछले करीब एक साल से बंदरों का आतंक बना हुआ है और बंदरों के हमले में अब तक कई ग्रामीण जख्मी भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला कस्तूरी देवी पर हमला कर दिया। गिरने पर उसके दाहिने हाथ की कोहनी में फ्रेक्चर हो गया, जिसे लालसोट जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी बंदरों के हमले में राधेश्याम प्रजापत की पसली में फ्रेक्चर हो चुका है।