21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा . ट्रेलर-ट्रक में में भिड़ंत, केबिन में फंसा चालक

गंभीर अवस्था में किया दौसा रैफर नेशनल हाईवे 21 पर खेड़ा पहाड़पुर के समीप हुआ हादसा

Google source verification

मेहंदीपुर बालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 21 खेड़ा पहाड़पुर के समीप देर रात ट्रेलर व ट्रक में भिड़ंत हो गई। इससे दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया। जिसे पुलिस ने लोगों के मदद से निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रैफर किया गया है। पुलिस ने घायल ट्रक चालक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जितेंद्र (30) पुत्र हेतराम निवासी गांगरोली थाना नदबई जिला भरतपुर के रूप में की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात नेशनल हाईवे 21 खेड़ापहाड़पुर पर एनएचआई की ओर से सड़क निर्माण कार्य के कारण वन वे हाईवे किया गया था। ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर भरतपुर से जयपुर ओर जा रहे ट्रक व ट्रेलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। थाना प्रभारी अजित बड़सरा ने बताया कि हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कयाल, मानपुर सीओ दीपक मीना मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया।

सड़क निर्माण कार्य बन रहा है हादसों का सबब

पुलिस ने बताया कि एनएच 21 खेड़ापहाड़पुर पर एनएचआई के सड़क निर्माण के लिए वन- वे से पांच दिन में दो बड़े हादसे हो गए हैं। मेंटेनेंस रोड कार्य हादसों का सबब बन रहा है। हादसे की वजह से लोगों मे एनएचआई के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया।