scriptDausa. Trying to cheat online by pretending to be an army officer, got | दौसा.आर्मी ऑफिसर बताकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, नाश्ता-मिठाई और सब्जी पैक कराई | Patrika News

दौसा.आर्मी ऑफिसर बताकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, नाश्ता-मिठाई और सब्जी पैक कराई

locationदौसाPublished: Jan 08, 2023 02:52:41 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

आरोपी ने मांगी एटीएम कार्ड की फोटो तो दुकानदारों को हुआ शक

दौसा.आर्मी ऑफिसर बताकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, नाश्ता-मिठाई और सब्जी पैक कराई
दौसा.आर्मी ऑफिसर बताकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, नाश्ता-मिठाई और सब्जी पैक कराई
दौसा. ऑनलाइन ठग नित नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। इन ठगों ने लालसोट में दो दुकानदारों को फोन पर हजारों रुपए का ऑर्डर देकर सामान पैक कराते हुए ठगी का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी आरोपियों की असलियत को भांप गए और ठगी का शिकार होने से बच गए।
जानकारी के अनुसार ठगों ने एक ही मोबाइल नंबर से शहर में लुहारू बाजार स्थित एक मिठाई विक्रेता व बस स्टैण्ड के पास एक फल सब्जी विक्रेता को झांसे में लेने का प्रयास किया है। मिठाई विक्रेता सत्यनारायण चौधरी ने लालसोट थाने में पहुंचकर थानाधिकारी नाथूलाल मीना को बताया कि शाम अज्ञात जने ने स्वयं को आर्मी अफसर बताते हुए फोन पर 70 समोसा, 50 कचौरी, 20 मिर्ची बड़ा, 2 किलो गुलाबजामुन, 4 किलो खीरमोहन, 5 किलो गाजर का हलवा एवं 3 किलो काजू कतली का ऑर्डर दिया। उक्त जने ने बताया कि लालसोट के पास उनका कैम्प है। आर्मी पर भरोसा करें, पेमेंट कल ऑनलाइन कर देंगे। सुबह व्यापारी ने आर्डर के अनुसार सभी सामान तैयार कर सूचित किया तो आरोपी ने उससे सामान के फोटो भी मंगवाए लिए। इसके बाद ठग ने पहले फोन पे पर दो रुपए भेजकर उल्टे चार हजार रुपए भेजने का भरोसा दिया। दुकानदार सत्यनारायण ने बताया कि जब उसने दो हजार रुपए नहीं भेजे तो उसे एटीएम कार्ड की दोनों ओर से फोटो खींचकर भेजने की बात कही। इसके बाद उसे शक हुआ और एटीएम कार्ड की फोटो भेजने से पहले अपने खाते में मौजूद 12 हजार रुपए की रकम को अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके चलते वह ठगी का शिकार होने से बच गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.