Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Kumbh 2025: कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई दौसा की महिला परिजनों से बिछड़ी, 3 दिन बाद भी नहीं चला पता

Dausa Woman Missing In Maha Kumbh: राजस्थान के दौसा जिले की एक महिला भी महाकुंभ में अपने परिजनों से बिछड़ गई। महिला तीन दिन से लापता बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jan 30, 2025

Dausa Woman Missing In Maha Kumbh: दौसा। मौनी अमावस्या पर शाही स्नान से ठीक पहले महाकुंभ में मची भगदड़ ने राजस्थान से गए श्रद्धालुओं के परिजनों में टेंशन बढ़ा दी है। एक ओर जहां जयपुर की एक महिला महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से लापता है। दूसरी ओर राजस्थान के दौसा जिले की एक महिला भी महाकुंभ में अपने परिजनों से बिछड़ गई। ऐसे में परिजन काफी चिंतित है और महिला की तलाश में जुटे हुए है।

जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र इंदावा गांव की खारली बस्ती निवासी एक महिला अपने परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची गई थी, जो अपने परिजनों से बिछड़ गई है। हालांकि, यह महिला भगदड़ के समय कहां ​थी। इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

जयपुर से बस से पहुंचे थे प्रयागराज

अशोक जागा ने बताया कि श्रौपती देवी (55) पति स्व. सीताराम जागा निवासी खारली बस्ती इंदावा परिजनों के साथ सोमवार को जयपुर से बस द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी।

बस से उतरने के बाद ही बिछड़ गई महिला

मंगलवार सुबह बस से उतरने के बाद परशुराम मंदिर के पास से महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई। जिसके बारे में शाम तक कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मची भगदड़ में जयपुर की महिला लापता, परिवार के 11 लोगों के साथ गई थी प्रयागराज

भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत

इधर, महाकुंभ में संगम नोज घाट पर मची भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 से ज्यादा लोग घायल है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी हैै।

यह भी पढ़ें: वह दृश्य हृदय विदारक था…भगदड़ से दबे-कुचले लोगों के परिजन हो गए बदहवास