8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa News: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे धंसा: 10 फीट का हुआ गड्ढा, केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की पोल खुली

केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे मंगलवार सुबह धंस गया। भांडारेज मोड़ के समीप पिलर संख्या 182 पर अचानक एक्सप्रेस वे की सड़क नीचे धंसने के कारण 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Sep 17, 2024

भांडारेज (दौसा)। केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे मंगलवार सुबह धंस गया। भांडारेज मोड़ के समीप पिलर संख्या 182 पर अचानक एक्सप्रेस वे की सड़क नीचे धंसने के कारण 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया।

गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि करीब एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस एक्सप्रेस वे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अब तक करीब सवा सौ लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं मानसून सीजन में जगह-जगह हुए गडढे भी सड़क निर्माण की पोल खोल रहे हैं।

महंगा टोल चुकाने के बावजूद लोगों को सुरक्षित सफर नहीं मिल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर सड़क धंसी है, वहां पहले कुआं था। कुएं को मिट्टी से भरकर सड़क बनाई गई थी। निर्माण में कमी के चलते अंदर ही अंदर पानी के दबाव के चलते सड़क धंस गई। हाइवे निर्माण कंपनी ने गडढे वाली जगह बेरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया है।