
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर सर्विस लेन की मांग ने पकड़ा जोर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बांदीकुई. ग्रामपंचायत अनंतवाडा़ के दहड़ा ढाणी के लोगों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस हाइवे के दोनों ओर सर्विस लाइन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व स्कूली छात्र छात्राओं ने सरपंच नरेश सिसोदिया के नेतृत्व में विरोध जताया। करीब चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों मे सवार होकर आए सैकड़ों लोगों ने सर्विस रोड की लम्बित मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बांदीकुई शहर के माधोगंज मंडी के समीप से विरोध रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों समेत उनके परिजन शहर के मुख्य मार्ग से होकर एक्सप्रेस हाइवे निर्माण कंपनी के खिलाफ नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
विरोध रैली के दौरान लगा जाम
लम्बित मांगो को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान शहर में दुपहिया व चौपहिया वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। माधोगंज मंडी से बसवा रोड़ के बीच रैली के दौरान लम्बा जाम लग गया। इसके चलते आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पडा़।
विरोध में विधार्थियों ने सड़क पर चलाई पाठशाला
मांगो को लेकर महिलाएं पुरूष समेत दहड़ा ढाणी के करीब 65 विद्यार्थी भी प्रदर्शन के दौरान नजर आए। उनके परिजनों ने बताया कि ढाणी के स्कूली छात्र छात्राओं को अनंतवाडा़ ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते करीब दो घंटे उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और छात्र अपनी पुस्तकें निकालकर पढ़ाई करते नजर आए।
अधिकारियों व ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक
धरने में उपखंड अधिकारी नीरज मीना ने मामले को लेकर गंभीरता दिखाई और सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के वार्ता के लिए दफ्तर के अंदर बुलाया मामले को लेकर वार्ता शुरू की। लेकिन हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारी व ग्रामीण उलझ पड़े। मामले को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीण सर्विस लाइन की मांग पर अड़े रहे तो हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारी नियमों का हवाला देते नजर आए। एसडीएम नीरज मीना ने ग्रामीणों से रास्ते को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही और दो दिन में मौका मुआयना कर पूरे मामले निस्तारण करवाया जाएगा।
पुलिस जाप्ता रहा तैनात
ग्रामीणों की रैली की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आया। कस्बे में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। जैसे ही रैली माधोगंज मंडी के समीप पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। बडी़ संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Updated on:
14 Feb 2022 07:19 pm
Published on:
14 Feb 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
