20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलीगुमटी रेलवे ट्रैक पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन

Demonstration on railway track by warning of stop rail in Bandikui: वैकल्पिक रास्ते की मांग

2 min read
Google source verification
धौलीगुमटी रेलवे ट्रैक पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन

धौलीगुमटी रेलवे ट्रैक पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी देकर किया प्रदर्शन

बांदीकुई. धौलीगुमटी फाटक पर शनिवार को बड़ी संख्या में आसपास के गांव व ढाणियों की महिलाओं ने आरओबी निर्माण कार्य के चलते रेलप्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर बंद किए रास्ते से हो रही परेशानी को लेकर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी देकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि वैकल्पिक रास्ता नहीं देने के चलते फाटक पार कर अपने खेतों में काम करने के लिए जाते समय उन्हें बडी़ परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे करीब दस किलोमीटर का फेर लगाकर अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया।

Demonstration on railway track by warning of stop rail in Bandikui


ट्रैक रोकने की सूचना पर पहुंचा रेल पुलिस बल...

धौलीगुमटी पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर जैसे ही महिलाएं रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो इसकी जानकारी फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मचारी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को मिली। इस पर रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी जवानों सहित मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार महिलाओं द्वारा लगाई झंडी को रेलवे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत हटाया और लोगों से समझाइश की।


बिना अवरोध निकाली दो सवारी ट्रेने.........

बडी़ संख्या में महिलाओं के धौलीगुमटी फाटक पर प्रदर्शन करने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, बसवा थानापुलिस, गुढ़ाकटला चौकी सहित अन्य जवानों ने मौके पर पहुंच विरोध कर रही महिलाओं से समझाइश की। इस दौरान पुलिस ने जैसलमेर-कटरा एक्सप्रेस व दिल्ली- सरायरोहिल्ला -बांद्रा गरीब रथ को बिना अवरोध निकाला। इस मौके पर आरपीएफ उपनिरीक्षक महेन्द्र मीना, हरिसिंह, रमेश, जीआरपी से कैलाश, गुढ़ाकटला चौकी प्रभारी हेमराज सहित अन्य जवान मौके पर मौजूद रहे। (ग्रामीण/ए.सं.)

इनका कहना है ...


धौलीगुमटी फाटक पर विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली। रेलवे ट्रैक से दूर फाटक पर महिलाएं वैकल्पिक रास्ते की मांग कर रही थी। एहतियात के तौर पर तत्काल मय जाप्ता पहुंच समझाइश की गई।

हरिसिंह
उपनिरीक्षक आरपीएफ बांदीकुई

Demonstration on railway track by warning of stop rail in Bandikui